राजस्थान सरकार की ओर से ’’मिशन 2030 में कैसा होगा राजस्थान’’ थीम पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में डोली के विद्यालय के छात्र महेश पटेल ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान रूपाराम पटेल ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य की सभी निजी और सरकारी विद्यालयों के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
इसमें डोली गाँव के विद्यालय के छात्र महेश ने 100 में से 92 अंक अर्जित कर विद्यालय एवं गाँव का नाम रोशन किया |
" मिशन 2030 में कैसा होगा राजस्थान " के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान जोधपुर की डोली पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय के विजेता छात्र महेश ने लेपटॉप लेने के दौरान सीएम अशोक गहलोत को स्कूल में भूगोल विषय खोलने की चिट्ठी दी।
सीएम अशोक गहलोत ने छात्र की चिट्ठी पर तुरंत शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की तरफ इशारा किया। मंच से ही शिक्षा मंत्री ने स्कूल में भूगोल विषय खोलने का ऐलान कर दिया |
डोली के स्थानीय विद्यालय परिसर मे स्वामी विवेकानंद जयंती व युवा दिवस
`करिअर डे` के रूप मे मनाकर बच्चों में जागरूकता का संदेश दिया |
कार्यकर्म के अंत मे प्रधानाचार्य जी श्रीमान रूपाराम पटेल ने स्वामी के, विचारों को अपनाने की शिक्षा बच्चों को दी, सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
डोली के 8 विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय कला उत्सव लाल मैदान पावटा 2023 में परचम लहराया |
कला उत्सव में डोली के शास्त्रीय नृत्य में अभिषेक भाटी प्रथम , स्वर वाद्य यंत्र में विक्रम प्रथम , दृश्य कला छात्र वर्ग में बजरंग प्रथम ,दृश्य कला छात्रा वर्ग में दीक्षा प्रथम प्राप्त कर गाँव का गौरव बढ़ाया |
© 2024 Doli Village, Jodhpur. All Rights Reserved.
This site is designed, hosted and maintained by MBM University